Thursday, December 1, 2016

धागों बिंधे ग़ुलाब हमारे पास नहीं/ किशन सरोज

ताल सा हिलता रहा मन, कसमसाई देह फिर चढ़ती नदी की और भी ऐसे ही न जाने कितने सम्मोहित कर देने वाले गीतों के कलमकार आदरणीय सरोज किशनजी किसी परिचय के मोहताज नहीं है.........और साथ उनका ये गीत भी हम सब के लिए अजनबी नहीं....... प्रेम और जीवन के कडवे यथार्थ की पगडंडियों पर विचरता ...तो आइये पढ़ते हैं वसंत की नाव में बैठ कर ..........खुशबू की धारों पर एक मीठा गीत (कथ्य कोई भी हो गीत कभी कड़वा नहीं होता ) .........एक बार........दो बार ...............या शायद कई बार पढ़ने को बाध्य होंगे हम सब

नागफ़नी आँचल में बांध सको तो आना
धागों बिंधे ग़ुलाब हमारे पास नहीं

हम तो ठहरे निपट अभागे
आधे सोये, आधे जागे
थोड़े सुख के लिये उम्र भर
गाते फिरे भीड़ के आगे
कहाँ-कहाँ हम कितनी बार हुए अपमानित
इसका सही हिसाब, हमारे पास नहीं

हमने व्यथा अनमनी बेची
तन की ज्योति कंचनी बेची
कुछ न मिला तो अंधियारों को
मिट्टी मोल चांदनी बेची
गीत रचे जो हमने उन्हें याद रखना तुम
रत्नों मढ़ी किताब, हमारे पास नहीं

झिलमिल करतीं मधुशालाएँ
दिन ढलते ही हमें रिझाएँ
घड़ी-घड़ी हर घूँट-घूँट हम
जी-जी जाएँ, मर-मर जाएँ
पीकर जिसको चित्र तुम्हारा धुंधला जाए
इतनी कड़ी शराब, हमारे पास नहीं

आखर-आखर दीपक बाले
खोले हमने मन के ताले
तुम बिन हमें न भाए पल भर
अभिनन्दन के शाल-दुशाले
अबके बिछुड़े कहाँ मिलेंगे, ये मत पूछो
कोई अभी जवाब, हमारे पास नहीं


किशन सरोज 

No comments:

Post a Comment