Saturday, December 3, 2016

अब केवल लपटों से/ कृष्ण मुरारी पहारिया

सारा जीवन ईर्ष्या, प्रतिस्पर्धा, भौतिक सुखों के लिए आपा-धापी में बिता चुकने के बाद जीवन के चौथे पहर में चिंतन और विचार के बाद मिलती हैं खरी पूंजी........एक कवि उसे सबके साथ साझा करता है अपने निराले अंदाज़ ................प्रस्तुत है बाँदा निवासी कृष्ण मुरारी पहाड़िया जी का एक ऐसा ही गीत.........

अब केवल लपटों से अपना
मिलना और बिछड़ना है
पीड़ा हो या मधुर प्रेम की
नोक ह्रदय में गड़ना है

जैसी बोयी बेल अभी तक
वैसी फलियाँ काटूँगा
अपने अनुभव का गंगाजल
हर परिचित को बाटूंगा
अब तक अपनी उमर खपायी
जीने के संघर्षों में
होना है जाने क्या आगे
आने वाले वर्षों में
अब औरों से नहीं जगत में ,
अपने मन से लड़ना है

अब किसका हिसाब चुकता
करना है जाने से पहले
क्या करना है धन या जन का
कैसे नहले पर दहले
छूट गयी वे दाँव-पेच की
हार जीत वाली घातें
बस थोड़ी सी शेष रह गयी
कहने सुनने की बातें
अब क्या सही गलत के झगड़े
किसके पीछे अड़ना है


कृष्ण मुरारी पहाड़िया

No comments:

Post a Comment