Tuesday, December 6, 2016

धुंध के उस पार / ओम नीरव

Image result for om neerav
प्रस्तुत कर्ता/शिव नारायण सारथी

नाद में "नीरव"मिलन की कामना बेकार ।'इस गीत को पढते-पढ़ते मैं पता नहीं क्यों इस पंक्ति पर जाकर ठहर जाता हूँ । मेरा मन स्व से संवाद स्थापित करता है तो अंतःकरण स्वतः मुखर होता है -मौन का संवाद । इस दृष्टि के दृष्टात की कथा को विस्तार देता यह गीत ओम नीरव जी का है ।

इस जगत की जीत से तो,
भली लगती हार ।
इसलिए आओ चलें,
धुंध के उस पार ।

देह दलदल में फँसे हैं,
साधना के पाँव ।
दूर काफी दूर लगता,
साँवरे का गाँव ।
क्या उबारेंगे. कि जिनके,
दलदली आधार ।
इसलिए आओ चलें,
धुंध के उस पार ।

पल अतिथि..,पलभर ठहर,
कर लूँ तनिक सत्कार ।
हाय निर्मम चल दिया तू,
हो लिया उस पार ।
है जहाँ पल भी न अपना,
क्या करें मनुहार?"
इस लिए आओ चलें,
धुंध के उस पार ।

भूत और भविष्य की,
युग-संधि यह संसार ।
और जिसमें जी रहे,
वर्तमान असार ।
मैं निरंतर ही ठगा,
जाता रहा इस पार ।
इसलिए आओ चलें,
धुंध के उस पार ।

साथ जीवन के निरंतर,
मौत का संवाद ।
धर्म ज्यों कुरुक्षेत्र में,
उभरा हुआ भय नाद ।
नाद में नीरव मिलन की ,
कामना बेकार ।
इसलिए आओ चलें,
धुंध के उस पार ।


ओम "नीरव"

No comments:

Post a Comment